अमरनाथ यात्रा पर पड़ा अलगाववादियों के बंद का असर, यात्रियों की आवाजाही पर लगी रोक

0
अमरनाथ यात्रा पर पड़ा अलगाववादियों के बंद का असर, यात्रियों की आवाजाही पर लगी रोक

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर मेें अलगाववादियों के द्वारा आज श्रीनगर बंद है। अलगाववादियों के बंद का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इस वजह से अमरनाथ यात्रा का जत्था आगे नहीं जा सकेगा। अलगाववादियों के बंद के कारण शनिवार से ही यात्रियों को जम्मू-कश्मीर में नहीं जाने दिया गया। कश्मीर में अलगाववादियों ने एक दिन का बंद बुलाया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की रबर फैक्ट्री में अचानक लगी आग, मौके पर दमकल की 26 गाड़ियां

अलगाववादियों के बंद के आवाह्न को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट पर है। वही इसी के साथ घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बल चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि अलगाववादियों के द्वारा यह बंद वर्ष 1931 में 13 जुलाई को श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में मारे गए करीब 22 लोगों के विरोध में किया गया है। जिसके चलते हर वर्ष अलगाववादियों के द्वारा इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हैं जबकि जम्मू के लोग इसका विरोध करते हैं क्योंकि यह मामला तत्कालीन महाराजा हरि सिंह के खिलाफ विद्रोह से जुड़ा है।