इमेज और एसएमएस के साथ ये कृष्ण जन्‍माष्‍टमी बनाए खास….

0

इस बार 23 अगस्त शुक्रवार को अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र से युक्त अत्यंत पुण्यकारक जयंती योग में मनाया जाएगा। वही वैष्णव संप्रदाय व साधु संतो की कृष्णाष्टमी 24 अगस्त दिन शनिवार को उदया तिथि अष्टमी एवं औदयिक रोहिणी नक्षत्र से युक्त सर्वार्थ अमृत सिद्धियोग में मनाई जाएगी।

ज़रूर पढ़ें :जानें कब है कृष्ण जन्‍माष्‍टमी…कथा, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त…

जानिए जन्‍माष्‍टमी की पूजा विधि…

  • स्‍नान करने के बाद स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें।

  • अब घर के मंदिर में कृष्ण जी या लड्डू गोपाल की मूर्ति को सबसे पहले गंगा जल से स्नान कराएं।

  • इसके बाद मूर्ति को दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और केसर के घोल से स्नान कराएं।

  • अब शुद्ध जल से स्नान कराएं।

  • इसके बाद लड्डू गोपाल को सुंदर वस्‍त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार करें।

  • रात 12 बजे भोग लगाकर लड्डू गोपाल की पूजन करें और फ‍िर आरती करें।

  • अब घर के सभी सदस्‍यों में प्रसाद का वितरण करें।

  • अगर आप व्रत कर रहे हैं तो दूसरे दिन नवमी को व्रत का पारण करें।