यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक, चार लाख की मदद के दिए निर्देश

0
यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक, चार लाख की मदद के दिए निर्देश

लखनऊ: पिछले कई दिनों से तेज आंधी बारिश ने यूपी के कई जिलों में अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही तेज आंधी बारिश से अभी तक प्रदेश के कई लोगों की जाने चली गई है। जिससे कई इलाकों में लोग अभी भी डरे हुए हैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। रविवार को यूपी के आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलो मे लगभब 33 लोगों की जाने चली गई है। वही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 33 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार की देशवासियों को प्रियंका गांधी ने दी बधाई, कहा- हर हर महादेव

बता दें कि मुख्यमंत्री ने इन आपदाओं में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं में घायल लोगों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं और आगाह किया है कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।