UPSSSC Junior Assistant Exam Date 2019: जारी हुई एग्जाम डेट, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

0
galaxymedia-upsssc
galaxymedia-upsssc

नई दिल्ली। UPSSSC Junior Assistant Exam Date 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक पदों के लिए 14,000 से ज्यादा पदों के लिए नौकरियां निकाली है। यह परीक्षा 04 जनवरी 2020 को प्रदेश के 16 जिलों में आयोजित होगी। ऑफिशियल तौर पर इसकी घोषणा हो चुकी है। जानाकरी के मुताबिक, कनिष्ठ सहायक पद के लिए आयोध्या, आगरा, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, मथुरा, प्रयागराज आदि में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

दो पालियों में होगी परीक्षा

यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.30 तक होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से 4.30 बजे तक होगी। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में 5,35,926 लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के लिए ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

इस परीक्षा के लिए ऑफिशियल बेवसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल बेवससाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि पहले यह परीक्षा 24 दिसंबर 2019 को होनी थी, लेकिन राज्य में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध के चलते गर्म माहौल से परीक्षा की तिथि को रद किया गया। विचार-विमर्श करने के बाद परीक्षा की तारीख 4 जनवरी 2020 तय हुई है।

शैक्षिक योग्यता

इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी टाइपिंग भी आती हो। 25 शब्द हिंदी के और अंग्रेजी में 30 शब्द लिख प्रति मिनट में उम्मीदवार को लिखना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

LEAVE A REPLY