National Press Day 2019: वेंकैया नायडू का बयान; खबरों में अब विचारों का होता है मिश्रण

0
galaxymedia-download 2

नई दिल्ली। National Press Day 2019: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मौजूदा पत्रकारिता को लेकर बयान दिया। उन्होंने नेशनल प्रेस डे के मौके पर एक कार्यक्रम में खबरों को लेकर अपने विचार रखे। मीडिया में चलने वाली खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले अब खबरों में विचारों का मिश्रण देखने को मिलता है। यही वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहले खबरें सिर्फ खबरें होती थी। पहले खबरों में कुछ मिलावट नहीं होती थी।

इसके अलावा उन्होंने मीडिया की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि भारत में वर्ष 1780 में पहला अखबार जेम्स ऑगस्टस हिक्की द्वारा निकाले गए पहले अखबार बंगाल गजट के समय से ही प्रेस लोगों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

LEAVE A REPLY