Delhi Election 2020: पूर्वी दिल्ली में मतदान केंद्रों पर भीड़, सिसोदिया और लवली ने किया मतदान

0

नई दिल्ली। Delhi Assembly Elections 2020: पूर्वी दिल्ली में सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। ग्रामीण इलाकों व पुनर्वास कालोनियों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी गई। वही पॉश कालोनियों में शुरुआत में बहुत कम लोग मतदान के लिए आए इन जगहों पर 11:00 बजे के बाद वोट डालने वालों का प्रतिशत बढ़ा।

पूर्वी दिल्ली के प्रमुख उम्मीदवारों मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज में, महापौर अंजू कमलकांत ने विश्वास नगर में दिल्ली के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने इस आजाद नगर में अपना वोट दिया।

पूर्वी दिल्ली की अधिकतर सीटों पर भाजपा और आप के कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई। गांधीनगर, लक्ष्मी नगर और कृष्णा नगर में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने में जुटे हुए थे। पूर्वी दिल्ली के प्रमुख प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली लगातार इलाकों में घूम कर मतदाताओं से वोट देने के बारे में पूछताछ करते रहें लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित करते रहें पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में 12:00 बजे तक 15% मतदान हो चुका था।

रमेश पार्क खुरेजी खास में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ थी। इसी तरह पुनर्वास कॉलोनी त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी कोंडली ने भी मतदान केंद्रों पर सुबह से भीड़ लगी हुई थी हाल में अधिकृत हुई कालोनियों में भी काफी भीड़ देखी गई। यहां भी 15% से ज्यादा मतदान 12:00 बजे तक पहुंच चुका था।

LEAVE A REPLY