Chhattisgarh Election 2023 : अमित शाह ने घोषणापत्र ‘मोदी की गारंटी’ किया जारी

0
Chhattisgarh Election 2023

रायपुर। Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ विभानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है। दोनों पार्टियां जनता से कई नए वादे भी कर रही हैं। इस बीच राज्य के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया।

CM Visit Gujarat – Ahmedabad : गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल से मिले मुख्यमंत्री धामी

5 साल में राज्य को पूर्ण विकसित बनाएंगे

घोषणापत्र जारी (Chhattisgarh Election 2023) करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आने वाले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे। अमित शाह ने इसी के साथ कहा कि ये हमारा घोषणा पत्र नहीं, यह हमारे लिए एक संकल्प पत्र है।

लोगों से किया ये वादा

शाह ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र “मोदी की गारंटी” तैयार किया है। शाह ने कहा कि इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल या एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर खरीदी जाएगी। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा।

Nitish Kumar : वाम के कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने कांग्रेस के रवैए पर जताया एतराज

LEAVE A REPLY