गृह मंत्री अमित शाह को सीएम रावत ने बताए आपदा के हालात, 175 करोड़ के नुकसान की दी जानकारी

0
अमित शाह

देहरादून : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीती सोमवार को नई दिल्ली में ब्लाॅक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुई जन-धन हानि की जानकारी दी।

ज़रूर पढ़ें :झारखंड : इन 15 IAS अफसरों के हुए तबादले…यहां देखें पूरी लिस्ट

32 से अधिक लोगों की मृत्यु….

सीएम ने बताया कि दैवीय आपदा से इस वर्ष राज्य के विभिन्न स्थानों पर 32 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार लगभग 175 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र भी आगे आया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हर संभव मदद का भरोसा देते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत से अब तक हुई क्षति पर रिपोर्ट मांगी है।