स्थापना दिवस पर कल देशभर में फ्लैग मार्च निकालेगी कांग्रेस, CAA के खिलाफ संविधान बचाओ का लगाएगी नारा

0
galaxymedia-congress
galaxymedia-congress

नई दिल्ली। कांग्रेस कल यानि 28 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस पर देशभर में फ्लैग मार्च निकालेगी। कांग्रेस पार्टी इस फ्लैग मार्च के जरिए अपने ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ संदेश को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।फ्लैग मार्च निकालने का निर्णय नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध के बीच आया है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है।

https://galaxymedia.co.in/?p=42368

कांग्रेस के महासचिव, संगठन के सी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी 28 दिसंबर(शनिवार) को सुबह 9:30 बजे एआईसीसी मुख्यालय में अपना झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाएगी। स्थापना दिवस पर कल देशभर में फ्लैग मार्च निकालेगी कांग्रेस, CAA के खिलाफ संविधान बचाओ का लगाएगी नारा कांग्रेस कल अपने स्थापना दिवस पर पू्रे देश में फ्लैग मार्च निकालेगी। इसके जरिए पार्टी संविधान बचाओ-भारत बचाओ नारे को लोगों के बीच ले जाएगी।

https://galaxymedia.co.in/?p=42365

LEAVE A REPLY