जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 A हटाए जाने के बाद,कश्मीरी...

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 A हटाए जाने के बाद,कश्मीरी युवा मुंहतोड़ जवाब दे रहे पाकिस्तान को

0
galaxymedia-kashmiri-youth
galaxymedia-kashmiri-youth

श्रीनगर,जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 A हटाए जाने के बाद से जहां पाकिस्तान घाटी के लोगों को भड़काने में लगे हुए हैं, वहीं घाटी के युवा देश के लिए मर-मिटने की शपथ लेकर भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं। ये सच्चाई पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचे से कम नहीं है। मंगलवार को रियासी में आयोजित सेना भर्ती अभियान में यहां के कई युवाओं ने हिस्सा लिया।

पाकिस्तान के झांसे में नहीं आने वाले

कश्मीरी युवा अपने जोश और जज्बे से लगातार पाकिस्तान और यहां दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे लोगों को जवाब दे रहे हैं कि वे उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। इससे पहले शनिवार को बाना सिंह परेड ग्राउंड जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में आयोजित पासिंग आउट परेड में जम्मू-कश्मीर के 575 युवा अपनी ट्रेनिंग पूरी कर भारतीय सेना में शामिल हुए और वतन के लिए मर मिटने के लिए कसम खाई।

देश के लिए गर्व की बात

देश की सेवा करने के लिए ये युवा सेना में ये युवा उस समय भर्ती हो रहे हैं जब अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पूरे कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ऐसे तनावपूर्ण हालात में युवाओं का जोश और उनके चेहरे पर झलक रही खुशी देश के लिए गर्व की बात है। इन युवाओं की कड़ी मेहनत से उनके परिजन भी काफी खुश हैं गर्व महसूस कर रहे हैं।

बदलते हालात को दिखा रहे युवा

इन युवाओं का जोश देखकर लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार ने शनिवार को कहा था कि भविष्य में भी यहां इसी तरह की भर्ती रैलियां स्थानीय युवाओं के लिए आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा था कि जो भी देश के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके साथ भारतीय सेना हमेशा खड़ी रहेगी। घाटी के युवा जिस तरह से सेना में भर्ती हो रहे हैं वो यहां के बदलते हालात को दिखाता।

अगले महीने फिर होगी भर्ती रैली

इस दौरान अश्विनी कुमार ने ये भी कहा कि स्थानीय युवाओं के सेना के प्रति जोश और जुनून को देखते हुए अगले महीने (अक्टूबर) फिर भर्ती अभियान चलाया जाएगा। यह भर्ती अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में होगी। इस दौरान करीब 2070 लड़कों को भर्ती किया जाएगा। इसके बाद भर्ती अभियान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY