भगोड़े विजय माल्या को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिला बड़ा झटका, याचिका हुई खारिज

0

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट से भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को बड़ा झटका मिला है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने विजय माल्या की अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने अपनी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई पर रोक की मांग की थी। लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया है। इससे पहले लंदन की रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की इजाजत दे दी है।

यह भी पढ़ें: चैंपियन की जुबान पर अब लगेगी लगाम, भाजपा ने पार्टी से किया अनिश्चितकाल के लिए निलंबित

बता दें कि माल्या ने हाई कोर्ट से अपील की थी कि सरकारी एजेंसियों को उसके या संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने से तब तक रोका जाए जब तक कि भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के मामले में हाईकोर्ट का फैसला आए। लेकिन हाईकोर्ट ने भगोड़े शराब कारोबारी की इस अपील का खारिज कर दिया है। गौर हो कि विशेष अदालत ने इस साल जनवरी में माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। माल्या ने इसे बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है।