मध्य प्रदेश : अक्सर देखा गया है कि जब स्कूल में टीचर नहीं आते है तो बच्चे ख़ुशी से झूम उठाते है। मानों की उनको कितनी बड़ी ख़ुशी हासिल हुई हो। लेकिन मध्यप्रदेश के कटनी में इससे बिलकुल विपरीत एक घटना घटीं है जहां टीचर के जाने से बच्चे ऐसे रो रहे है मानों उनसे उनकी कितनी कीमती चीज़ खो गई हो।
ज़रूर पढ़ें :एक साथ उठी चार सहेलियों की अर्थी….
दरअसल शिक्षक मंगलदीन पटेल का स्वयं के आवेदन पर ट्रांसफर कटनी हो गया। जब बच्चों को इसकी जानकारी लगी तो बच्चे अपने आप को नही रोक पाए और अपने शिक्षक से लिपट लिपटकर रोने लगे।