पाक पीएम इमरान को अमेरिका दौरे से पहले लगा करारा झटका, ट्रंप ने इस बात की नहीं दी इजाजत

0
पाक पीएम इमरान को अमेरिका दौरे से पहले लगा करारा झटका, ट्रंप ने इस बात की नहीं दी इजाजत

पाकिस्तान: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार यानि 21 जुलाई को अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं, लेकिन उनके जाने से पहले ही अमेरिका की तरफ से इमरान को करार झटका लग गया है, जिससे शायद उनके कल के दौरे पर कुछ प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि अमेरिका ने कड़े शब्दों में कहा है कि लश्कर-ए-ताइबा और अल कायदा के आतंकियों के खिलाफ पाक ठोस और निर्णायक कार्रवाई करे वर्ना उसे अमेरिका से सुरक्षा सहायता पर लगी रोक बरकरार रहेगी।

यह भी पढ़ें: धोनी के संन्यास को लेकर उनके दोस्त ने कहीं ये बात, क्या लेंगे इसके बाद भी संन्यास

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी, 2018 में ही पाक को मिलने वाली सुरक्षा सहायता पर रोक लगा दी थी। अपने अमेरिका दौरे से पहले इमरान ने अमेरिका को खुश करने के लिए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया था। पाकिस्तान की ओर से आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी से अमेरिका के राष्ट्रपति खुश थे, मगर अमेरिका इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उनके ट्टीट करके भी इस बात को जाहिर किया था। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह पहला उच्चस्तरीय दौरा होगा। दोनों देशों के रिश्तों के लिए इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। लेकिन इमरान के अमेरिका जाने से पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें झटका दे दिया है।