नेपाल में बाढ़-भूस्खलन का कहर जारी, 42 लोगों की मौत, कई घाय़ल

0
नेपाल में बाढ़-भूस्खलन का कहर जारी, 42 लोगों की मौत, कई घाय़ल

नेपाल: नेपाल में भी बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। बारिश की वजह से भूस्खलन ने पूरे देश मे कोहराम मचाया हुआ है। नेपाल में बाढ़-भूस्खलन की वजह से 43 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग लापता हैं। वही इसी के साथ 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। बाढ़ से नेपाल के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए हैं। बचाव टीमें प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों, खोज और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: अगले दो दिन उत्तराखंड पर पड़ेंगे भारी, इन नौ जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

नेपाल में भी बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यहां के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। साथ ही पानी के तेज बहाव से ज्यादात्तर इलाकों में पानी भर गया है। जिससे आम जन को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ अतिसंवेदनशील इलाकों से लोगों को विस्थापित कर सुरक्षित इलाकों में भेजा गया है। यातायात बुरी तरह प्रभावित है, सभी प्रमुख राजमार्गों पर लोगों की आवाजाही बाधित हो गया है।