उत्तराखंड: नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए तो, इस डिवाइस में कैद हो जाएगी चालक की तस्वीर

0
उत्तराखंड: नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए तो, इस डिवाइस में कैद हो जाएगी चालक की तस्वीर

देहरादून: प्रदेश में हादसों की संख्या को कम करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर बंदिश लगाने के लिए यातायात पुलिस ने एक नई तरकीब बनाई है। इससे अब शराब पीकर गाड़ी चलानेे वालों की खेर नहीं है। पहले तो सिर्फ एल्कोमीटर से शराब की चैकिंग की जाती थी लेकिन अब चेंकिंग के साथ-साथ तस्वीर भी एल्कोमीटर में कैद होगी। बता दें कि यातायात पुलिस ने पांच मेगापिक्सल कैमरों से युक्त 219 एल्कोमीटर की खरीद की है। इन एल्कोमीटर को यातायात पुलिस ने 13 जिलों की पुलिस को आवंटित भी कर दिए हैं। डीआईजी यातायात केवल खुराना ने सीपीयू और यातायात पुलिस को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

यह यह भी पढ़ें: घुटने पर चोट लगने के बावजूद भी मैदान में डटे रहे शेन वॉटसन, मैच के बाद लगे 6 टांके

पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात केवल खुराना ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। हादसों की संख्या कम करने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए यातायात निदेशालय की तरफ से उच्च गुणवत्ता वाले 219 एल्कोमीटर की खरीद की गई है। नए एल्कोमीटर में पांच मेगापिक्सल का कैमरा भी लगा है। एल्कोमीटर से चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले की तस्वीर भी कैद हो जाएगी। दो से अधिक बार पकड़ में आने वाले चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराकर उन्हें भविष्य में वाहन चलाने के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा।