ड्रैगन के निशाने पर उत्तखराण्ड,चीन-उत्तराखण्ड सीमा पर चीन ने तैनात किये 1 हज़ार सैनिक

0

पूर्वी लद्दाख पर अपने स्टैंड पर बार-बार पीछे हटने के बाद हिमाचल और उत्तराखंड में सटी चीन सीमा पर भी चीन ने अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक चीन ने उत्तराखंड के लिपुलेख में 1 हज़ार सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। भारत चीन की इस चाल को गंभीरता से ले रहा है बता दें कि चीन के दबाव के बाद ही नेपाल ने लिपुलेख और कालापानी को अपने नक्शे में शामिल कर उसे विवादित बना दिया था।

लिपुलेख का इलाका भारत चीन और नेपाल की सीमाओं से मिलता है जो हमेशा से ही भारत का हिस्सा रहा है।
वहीं उत्तराखंड हिमाचल से सटे चीन सीमा के इलाकों पर चीन ने कभी अपना दावा नही किया। लेकिन हाल ही में लद्दाख पर चीन की दगाबाजी के बाद अब उस पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है।

चीन की चाल को देखते हुए भारत की सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है जिसके बाद आईटीबीपी और सेना ने भी चीन सीमा में चौकसी बढ़ा दी है

LEAVE A REPLY