ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार पुलिस की मौत

0
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार पुलिस की मौत
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार पुलिस की मौत

जोशीमठ: प्रदेश में हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, चाहे वह मैदानी क्षेत्र हो या पहाड़ी क्षेत्र हो यहां से आए दिन हादसे की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। वहीं गुरुवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक ट्रक और बाइक की आपस में भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में जोशीमठ से लौट रहे बाइक सवार सिपाही योगराज गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही को तत्काल सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: इस साल नए रिकॉर्ड की तरफ चारधाम यात्रा, अभी तक इतने श्रद्धालु पहुंचे देवभूमि

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे हाईवे पर भरपूर पुलिया पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार उत्तरकाशी के तांबाखानी निवासी 42 वर्षीय पुलिस सिपाही योगराज पुत्र मोहनलाल गंभीर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक घनश्याम सिंह रावत पुत्र बुद्धिसिंह रावत श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक सीज कर दिया गया हैं