टिहरी: नरेंद्रनगर में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब पहाड़ी से मलबा गिरने से कावंड़ियों का वाहन मलबे की चपेट मं आ गया। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई के दबने होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी कावंडिया हरियाणा के रहने वाले हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू चला रहा है।
यह भी पढ़ें: देवप्रयाग में कार से टकराकर खाई की ओर हवा में लटकी यात्रियों से भरी बस, ऐसे बची सबकी जानें
हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नरेंद्र नगर से करीब पांच किलोमीटर आगे कार्मेल स्कूल के पास हुआ है। वाहन सवार सभी कांवडिये गंगोत्री से ऋषिकेश आ रहे थे, इस दौरान अचानक पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में उनका वाहन आ गया। वाहन में करीब एक दर्जन लोग सवार बताए जा रहे हैं।