रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर जारी, केदारनाथ पैदल मार्ग पर गिरा मलबा, 8 तीर्थयात्री घायल

0
रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर जारी, केदारनाथ पैदल मार्ग पर गिरा मलबा, 8 तीर्थयात्री घायल

देहरादून: लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जहां मैदानी क्षेत्रों के लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं पहाड़ों में यह बारिश किसी मुसीबत से कम नहीं है। पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण सड़क मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गए है,जिसके चलते कई गांवों का संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार रात को हुई बारिश ने पिथौरागड़, उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग जिले पर अपना कहर बरपाया। बुधवार को रुद्रप्रयाग में हुई लगातार बारिश से केदारनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया।

यह भी पढ़ें: भगोड़े विजय माल्या को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिला बड़ा झटका, याचिका हुई खारिज

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम साढ़े तीन बजे केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर लिंचोली के समीप पहाड़ी से मलबा गिरा। इससे 8 तीर्थ यात्रियों के घायल होने की सूचना है। प्रशासन की टीमें मौके पर है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं इसी के साथ कई गांवों की आवाजाही भी बंद हो गई है। जिससे आम जन परेशान है।