अब दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भी खुलेगी चार धाम यात्रा

0

उत्तराखंड सरकार ने बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओंके लिए भी चार धाम यात्रा को खोल दिया है अभी तक केवल उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए ही चार धाम यात्रा की परमिशन थी लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोविड-19 को देखते हुए बहारी श्रद्धालु 1 जुलाई से सशर्त यात्रा कर सकेंगे।

उत्तराखंड चार धाम देवस्थनाम प्रबंधक बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने यह घोषणा की है इसके बाद दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चार धाम आने पर किसी तरह की रोक नहीं होगी लेकिन उससे पहले राज्य में आने से 72 घंटे पहले तक की आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है।
इसके अलावा वह श्रद्धालु भी चार धाम यात्रा कर सकते हैं जो प्रदेश में पहुंचकर निर्धारित क्वारंटाइन समय को पूरा कर चुके हैं यात्रा करने वाले श्रद्धालु देवस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा उन्हें रजिस्ट्रेशन के साथ अपनी आईडी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट में अपलोड करनी होगी।

वेबसाइट पर फोटो आईडी अपलोड करने के बाद एक पास दिया जाएगा जिसके बाद लोग मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं

LEAVE A REPLY