मौसम विभाग के जारी की चेतावनी, अगले 24 घटें तक इन जिलों में होगी भारी बारिश

0
मौसम विभाग के जारी की चेतावनी, अगले 24 घटें तक इन जिलों में होगी भारी बारिश

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार तीन दिन 3, 4 और 5 जुलाई को प्रदेश के 13 में से चार जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं इसी के साथ पहाड़ों में मौसम भी सुहावना होगा। एक तरफ जहां भारी बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली रही है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए यह बारिश अब मुसीबत भी बनती जा रही है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में आफत बनी बारिश, रत्नागिरी में बांध टूटने से 6 लोगों की मौत, 18 लोग लापता

मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार तीन जुलाई को चार जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर और अल्मोड़ा के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने के आसार बने हुए हैं।