महाराष्ट्र में आफत बनी बारिश, रत्नागिरी में बांध टूटने से 6 लोगों की मौत, 18 लोग लापता

0
महाराष्ट्र में आफत बनी बारिश, रत्नागिरी में बांध टूटने से ६ लोगों की मौत, १८ लोग लापता

मुंबई: लगातार हो रही बारिश महाराष्ट्र में आफत बन गई है। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, रत्नागिरी समेत कई इलाकों में बुधवार को तेज बारिश हो रही है। जिस कारण रत्नागिरी जिले में पानी के ओवरफ्लो की वजह से देर रात तिवरे बांध टूट गया। इससे पास बसे 7 गांव डूब गए हैं। छह लोगों की मौत हो गई और 18 लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बांध के पास बने 12 घर पानी में बह गए।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, स्कूली बस में ट्रक ने मारी टक्कर, चार बच्चों समेत 30 घायल

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत ऑपरेशन शुरू किया है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम को भेज दिया गया था। लगातार बारिश की वजह से डैम का जलस्तर बढ़ गया था। बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार से मॉनसून की जोरदार बरसात हो रही है।