बारातियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 12 लोग घायल, एक की मौत

0
बारातियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 12 लोग घायल, एक की मौत

बाराकोट: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है,चाहे वह मैदानी क्षेत्र हो या पहाड़ी क्षेत्र, यहां आए दिन हादसों की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। हादसे की एक खबर चंपावत जिले के बाराकोट गल्लागांव से आई है, जहां बारातियों से भरी मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश की बौछारों के साथ शुरू हुई सुबह

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरूवार को बाराकोट के रैधाव से लोहाघाट के मचपीपल गांव में बारात गई थी, वापस लौटते हुए बारातियों से भरी मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर लोहाघाट से पुलिस और फायर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लोहाघाट लाया गया।