झारखंड मॉब लिंचिंग से उत्तराखंड के लोगों में उबाल, मुस्लिम सेवा संगठन ने जताया रोष

0
झारखंड मॉब लिंचिंग से उत्तराखंड के लोगों में उबाल, मुस्लिम सेवा संगठन ने जताया रोष

देहरादून: बीते दिनों झारखंड में हुए मॉम लिंचिंग से हर कोई हैरान है। भीड़ ने तबरेज अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जिसके बाद से लोगों ने इस मॉब लिंचिंग की घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। झारखंड में हुए मॉब लिंचिंग की घटना का उबाल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 25 IAS अफसर समेत अन्य अफसरों के हुए तबादले, जानिए पूरी लिस्ट

इसी कड़ी में आज राजधानी देहरादून में मुस्लिम सेवा संगठन ने गांधी पार्क से डीएम ऑफिस तक प्रर्दशन कर गुस्सा जाहिर किया। वहीं इसके साथ ही पीएम मोदी से माॅबलिंचिग पर सख्त से सख्त कानून लाने की मांग की। उनका कहना है कि झारखंड में पिछले दिनों मॉब लिंचिंग की घटना असहनीय है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि है समाज में हो रही इस तरह की घटना असहनीय है। सरकार को इसके खिलाफ शख्त रवैया अपनाना चाहिए।