उत्तराखण्ड कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

0

आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमे 21फैसले लिए जो इस प्रकार है

1. श्रीकोट सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के लिए करीब 0.326 हैक्टेयर भूमि पट्टे में दी गई है साथ ही भूमि का नजराना और मालगुजारी को निशुल्क किया गया है

2. कैम्पा योजना निधि प्रबन्धन के लिए विभागीय ढ़ांचा 29 पद के लिए मंजूरी।

3. उत्तराखण्ड राज्य परिवहन निधि नियमावली 2020 में संशोधन किया गया है और उससे प्राप्त धन को सीधा ट्रेजरी में लेने के निर्देश दिए गए है।

4. प्रदेश में स्टोन क्रेशर के प्लांट, मोबाईल,हॉट मिक्स प्लांट निति 2020 के तहत कृषि मंत्री की संतुति पर ही गंगा नदी के किनारे पर करीब 1.5 कि0मी0, मैदान में नदी के किनारे करीब 1 कि0मी0, बरसाती नदी के किनारे 500 मीटर तक प्लांट लगाने की अनुमति दी गई।

5. उत्तराखण्ड खनिज अवैध खनन भण्डारण नियमावली 2020 को अनुमति। शासन स्तर से जिलाधिकारी स्तर पर अधिकार दिया गया। मोबाईल स्टोन क्रेशर के लिए करीब दो साल, रिटेल भण्डारण के लिए पांच साल की अनुमति। लाइसेंस शुल्क 25,000 हजार। क्रय विक्रय नगद पर भी प्रतिबंध।

LEAVE A REPLY