उत्तराखंड में अगले 5 दिन और बरसेगी आसमानी आफत, इन नौ जिलों के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट

0
उत्तराखंड में अगले 5 दिन और बरसेगी आसमानी आफत, इन नौ जिलों के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट

देहरादून: पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। जिससे अब प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। मौसम ने 9 और 10 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं 11, 12 और 13 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में खास तौर पर इन जिलों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर हुआ राख

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं अब यह बारिश आम जन के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। लागातर हो रही भारी बारिश से सड़के जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं बात अगर पहाड़ी क्षेत्रों की करें तो लोगों के लिए बारिश अब आफत बन गई है। सड़क मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गए, जिससे यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण नदियां भी उफान पर आ गई