हल्द्वानी: हरेला पर्व पर सांसद अजय भट्ट ने किया वृक्षारोपण, लोगों को दिया ये संदेश

0
हल्द्वानी: हरेला पर्व पर सांसद अजय भट्ट ने किया वृक्षारोपण, लोगों को दिया ये संदेश

हल्द्वानी: हल्द्वानी के कुसुम खेड़ा में हरेला पर्व के मौके पर भारतीय जनता पार्टी नैनीताल और मंडी परिषद की ओर से निशुल्क वृक्ष वितरण विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट पहुंचे। वहीं इसी के साथ जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने महामंत्री गजराज विश्व में पौधे लगाकर क्रार्यक्रम की शुरूआत की।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के बजट से नाखुश हल्द्वानी कांग्रेसी, सड़कों पर किया जोरदार प्रदर्शन

अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हरियाली को बढ़ाने और पर्यावरण से उत्तराखंड को मुक्त करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत हरेला मौके पर की गई। जिसमें आज भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा पूरे उत्तराखंड में पौधे लगाए जाएंगे जिससे हरियाली से भरा हो। उत्तराखंड और प्रदूषण से मुक्त हो यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा हरियाली को बचाने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा की जा रही है जिस की श्रृंखला में उत्तराखंड में भी आज इसकी शुरुआत हो गई है। यह हर रोज पूरे उत्तराखंड में जाके जगह-जगह पौधे और पौधे लगाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है आज हल्द्वानी में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा हजारे पौधे लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।