हरियाणा से भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने आए थे श्रद्धालु, लेकिन एक सड़के हादसे में हो गई मौत

0
हरियाणा से भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने आए थे श्रद्धालु, लेकिन एक सड़के हादसे में हो गई मौत

जोशीमठ: बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या में श्रीराम की विशाल प्रतिमा का करेंगे अनावरण

जानकारी के मुताबिक हादसा हनुमान चट्टी के पास रगड़ बैंड पर यह करीब सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। जिसमें रविंद्र की मौत हो गई। दो घायलों मिलिंद और मुनेष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। एक अन्य घायल धीरज को बदरीनाथ में उपचार के बाद जोशीमठ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया।