सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

0
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

देहरादून: देशभर में ईद मनाई जा रही है। बुधवार सुबह से ही देश के अलग-अलग मस्जिदों में लोग विशेष नमाज में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में भी ईद की रौनक देखने को मिल रही है। इस मौके पर सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है।

यह भी पढ़ें: मस्जिदों में मनाई जा रही ईद, लोगों ने नमाज पढ़कर दी एक दूसरे को बधाई

ईद के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के अंत में आने वाला यह पर्व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। यह त्यौहार लोगों में आपसी भाईचारे तथा पारस्परिक सौहार्द की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी धर्म हमें शांति, सदभावना और भाईचारे की शिक्षा देते हैं।