सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया पवेलियन मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग शिवर का उद्धाटन

0
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया पवेलियन मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग शिवर का उद्धाटन
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया पवेलियन मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग शिवर का उद्धाटन

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी स्थित पवेलियन मैदान में योग शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होेंने कहा कि योग वसुदेव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार कर रहा है। योग की सुविधा हर क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिम में भी योग की व्यवस्था कराने को कहा है, ताकि जिम के साथ साथ लोग योग कर सके।

यह भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू को लगा बड़ा झटका, टीडीपी के इन चार नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

इस मौके पर योग शिविर में मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उतपल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, समेत भाजपा के विधायक और मंत्री भाग ले रहे हैं। इस मौके पर दून वासियों ने इस इस योग शिवर में भाग भी लिया।
वहीं योग के ब्रांड एंबेसडर दिलराज कौर के साथ हजारों लोग एक साथ योग कर रहे हैं। पवेलियन मैदान में सुबह सात बजे से आठ बजे तक योग शिविर का आयोजन किया जाना है। इस शिविर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सुबह सात बजे योग कार्यक्रम शुरू हुआ।