भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बोले सीएम रावत, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई लोकतंत्र की जीत

0
भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बोले सीएम रावत, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई लोकतंत्र की जीत

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर से पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत दिखाई दे रही है। इसी बीच सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा की एतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं के साथ जनता का धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज फिर लोकतंत्र की जीत हुई है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकासवादी नीतियों पर मुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें: शुरूआती रुझानों में बीजेपी का भारी बहुमत, पीएम मोदी शाम 5.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

विपक्ष इस हार से बौखला गया है। मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में ऐसे कार्य किए, जो आजादी के बाद से अब तक नहीं हुए। उत्तराखंड को उन्होंने विकास की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने ईवीएम को लेकर विपक्ष के नेताओं के रवैये को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जैसा अंदेशा था कि विपक्ष हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेगा, वैसा ही हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ईवीएम से चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी हुई।