नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि से खिल उठे सैलानियों के चेहरे

0
नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि से खिल उठे सैलानियों के चेहरे

नैनीताल: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में कई इलाकों में जहां सुबह से ही बादल छाए हुए है तो वही सरोवर नगरी नैनीताल में बादल छाने के बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे वहां तापमान में भी गिरावट आ गई है। बारिश और ओलावृष्टि होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। वहीं राजधानी देहरादून में भी बादल छाए रहे, जिससे मौसम में उमस बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: फैक्टरी में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा, आधा दर्जन मजदूर आए चपेट में, कई की हालत गंभीर

पिथौरागढ़ में भी मौसम ने अचानकर करवट बदल ली है। मंगलवार को अपराह्न चार बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। शाम करीब साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे तक लगातार हल्की बारिश हुई। उसके बाद भी रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। बारिश के कारण मौसम में ठंडक लौट आई। वहीं, चंपावत जिले में मंगलवार को मौसम ने कई बार रंग बदले। मौसम विभाग के अनुसार 18 मई तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है।