सावधान! अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर पड़ेंगे भारी, इन जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का हाई अलर्ट

0
सावधान! अगले ४८ घंटे उत्तराखंड पर पड़ेंगे भारी, इन जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का हाई अलर्ट

देहरादून: राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है, मौसम के करवट बदलने प्रदेश के कई इलाकों बुधवार रात से ही झमाझम बारिश हुई। वहीं धीरे-धीरे यह बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। मैदानी क्षेत्रों के लोगो को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वही इसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए यह बारिश अब मुसीबत बनकर उभरी है। बुधवार को हुई तेज बारिश से पहाडी क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। रुद्रप्रयाग जनपद में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण सारी चलसील गांव मलबे से अट गया। इस दौरान खेत और सड़क बह गई। जिससे स्थानीय लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का निधन, सीएम और राज्यपाल ने व्यक्त किया गहरा शोक

वहीं मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की है। अन्य स्थानों पर भी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है।