सावधान! अगले 48 घंटे उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, इन जिलों मेें होगी भारी बारिश

0

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है, मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जिससे आम जन को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक प्रदेश के पांच जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इनमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और चमोली शामिल हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: 30 जुलाई राशिफल: जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे…

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। जबकि, पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। राजधानी के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश ने पिछले कई दिनों से ही समूचे प्रदेश में तबाही मचाई हुई है। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में कई मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।