देहरादून पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाल विकास योजनाओं की करेंगी समीक्षा

0

देहरादून: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी आज देहरादून दौरे पर हैं। स्मृति ईरानी सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। जिसके बाद वह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री आवासह पहुंची। जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित, मंत्री रेखा रावत,गणेश जोशी सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसेक बाद वह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सीएम आवस स्थित कार्यालय में बैठक करेंगी। इस बैठक वह पोषण अभियान समेत अन्य केंद्रीय पोषित योजनाओं की समीक्षा करेंगी।

यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 48 घंटे उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, इन जिलों मेें होगी भारी बारिश

बैठक में नीति आयोग के सदस्य व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री की बैठक के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बैठक में महिला और बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, एनीमिया से मुक्त करने के लिए चलाए गए पोषण अभियान की प्रदेश में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सेंटर स्कीम समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।