बदरीनाथ हाईवे: पहाड़ का मलबा गिरने से ,डेढ़ घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप

0

इन दिनों बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे जोखिम मार्ग बना है। यहां अधिकर जगहों में पहाड़ों से चट्टान गिरने में लगे हुए है। जिससे यात्रियों को जान-माल का नुकसान हो सकता है

वही आज तड़के करीब 06.30 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर उमा माहेश्वर आश्रम कर्णप्रयाग पर पहाड़ी से एक भारी चट्टान सड़क पर आ गिरी।जिसके कारण हाईवे में आवाजाही करने वाले वाहन फंस गए। इस दौरान करीब  डेढ़ घंटे तक हाईवे पर वाहन फसे रहे।

कुछ देर बाद जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और करीब 08:00 बजे मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।

 

LEAVE A REPLY