देहरादून: राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में आज 459 कैडेट्स पास आउट हुए। कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा। ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा इस गीत के साथ आज अंतिम पग पार करके 382 जांबाज अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे जबकि मित्र राष्ट्रों के 77 कैडेट्स भी पासआउट हुए हैं। दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने परेड की सलामी ली।
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून, श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े लोग
बता दें कि आईएमए के इतिहास में 61536 अफसर देने का रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। इनमें 2259 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी शामिल हैं। वहीं सुबह 6 बजे से ही पीओपी की शुरूआत हो गई है। इसके बाद ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए 459 जेंटलमैन कैडेट्स चैटवुड भवन के सामने पहुंचे। सीनियर अंडर अफसर अक्षत राज को भारतीय सैन्य अकादमी के सर्वोच्च सम्मान स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान अन्य अवार्ड भी दिए गए।