श्रीनगर गढ़वाल में मौत का लाइव वीडियो… लोग चीखते रह गए, बदनसीब बह गया

0

श्रीनगर : यह वीडियो श्रीनगर गढ़वाल का निकट NH 58  फ्रांसु हनुमान मंदिर का है,जहाँ अलकनन्दा नदी के किनारे पहाड़ी से पत्थर गिर रहे है, और नदी की लहरों में एक युवक फंसा नजर आ रहा है।

लोगों की चीखने की आवाज भी आ रही है और वो युवक बाहर निकलने की कोशिश भी करता दिख रहा है, लेकिन तेज लहरे उसे बहा कर ले जाती है।
युवक के पैर भूस्खलन मे आये मलबे मे दब गये। जब तक आसपास के युवक स्कूटी सवार की कुछ सहायता करते तब बढते जल बहाव मे यह युवक लापता हो चुका था।

बहरहाल बहे युवक की सूचना प्रशासन को दे दी गयी है और युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सड़क पर खड़े लोगों द्वारा पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।