अब आप घर बैठे रसोई गैस सिलेंडर बुक करने के साथ ही कर सकते हैं पेमेंट भी

0

देहरादून। अब आप घर बैठे रसोई गैस सिलेंडर बुक करने के साथ उसके लिए भुगतान भी कर सकते हैं। इसके लिए तेल कंपनियों ने पेटीएम, फोन-पे, भीम समेत अन्य ई-कॉमर्स एप के साथ करार किया है। जिनके माध्यम से गैस बुकिंग के साथ पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से जारी वेबसाइट www.lpg.in पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा गैस बुकिंग को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए तीनों तेल कंपनियों (आइओसी, एचपीसी, बीपीसीएल) ने अपने एप भी लांच कर रखे हैं। जिन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इनकी मदद से गैस की ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही पेमेंट किया जा सकता है।

सात फीसद उपभोक्ताओं ने चुना ऑनलाइन विकल्प

दून में रसोई गैस के लिए ऑनलाइन भुगतान करने वाले ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। साल भर पहले जहां एक फीसद से भी कम उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते थे। वहीं, आज इनकी संख्या बढ़कर सात फीसद हो गई है। अकेले आइओसी के पास ऐसे लगभग साढ़े चार लाख उपभोक्ता हैं। वहीं, बीपीसीएल के ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब डेढ़ लाख है। आइओसी के उपमहाप्रबंधक प्रभात वर्मा ने बताया कि पिछले साल जनवरी में एक फीसद के करीब उपभोक्ता ही ऑनलाइन पेमेंट करते थे। लेकिन, इस साल जनवरी में 31 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया। आइओसी की कई एजेंसियों में तो 50 फीसद उपभोक्ता भुगतान के लिए ऑनलाइन विकल्प चुन रहे हैं।

डिलीवरी के समय इस्तेमाल करें पीओएस

ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए गैस कंपनियों ने डिलीवरी ब्वॉय को पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) ले जाना अनिवार्य कर दिया है। जिससे उपभोक्ता क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से भी भुगतान कर सकें। अगर आपके घर पर आने वाला डिलीवरी ब्वॉय पीओएस लेकर नहीं आता तो आप इसकी शिकायत तेल कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। बीपीसीएल के सेल्स एग्जीक्यूटिव नवीन ने बताया कि पूर्व में ऑनलाइन पेमेंट करने पर मूल शुल्क में छूट और कैशबैक जैसे ऑफर भी दिए जा रहे थे। जिन्हें कंपनी दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही है।

अनुराग जैन (एचपी गैस एजेंसी संचालक) का कहना है कि ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए गैस कंपनियों ने अपने एप प्ले स्टोर में लांच किए हैं। जिनकी मदद से बुकिंग के साथ भुगतान भी किया जा सकता है। इसके अलावा डिलीवरी के समय पीओएस का विकल्प भी दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY