हुगली में तृणमूल कांग्रेस का लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा बीजेपी का दामन

0
हुगली में तृणमूल कांग्रेस का लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा बीजेपी का दामन

हुगली: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद राज्यभर में सत्तारूढ़ तृणमूल में टूट मची है। अब हुगली जिले में भी पार्टी के बड़े नेताओं में भाजपा में जाने की होड़ लग गई है। शनिवार को पार्टी के जिला संगठन सचिव निलेश कुमार पांडे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। जिले से सांसद लॉकेट चटर्जी ने पार्टी का दामन थमाया है। नीलेश के साथ अल्पसंख्यक सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। उनके अपने कम से कम हजार समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। शनिवार को जब तक पूरे देश में भाजपा ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की तब हुगली में इसकी अध्यक्षता की है।

यह भी पढ़ें: video:जमानत मिलने के बाद जब डोसा खाने पैदल पहुंचे राहुल गांधी, खुद किया बिल का भुगतान

इस दौरान निलेश को पार्टी की सदस्यता दी गई है। भाजपा में शामिल होने के बाद निलेश कुमार पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तानाशाही और नेताओं की रंगदारी वसूली से परेशान होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों में उन्हें भरोसा है और राष्ट्रीय पार्टी के साथ जुड़कर राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहते हैं, इसीलिए भाजपा का दामन थामा। निलेश के भाजपा में शामिल होने के बारे में जब लॉकेट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में लोगों में भाजपा में जाने की होड़ लगी है। हुगली जिला भी इससे अछूता नहीं है। अच्छी बात है कि निलेश जैसे जुझारू नेता पार्टी में आ रहे हैं। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।