पीएम मोदी के चुनावी प्रहार ने पकड़ी तूल, इन दिग्गजों ने छोड़ा ममता दीदी का साथ

0
बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज

लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय सहित तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इनमें दो टीएमसी जबकि एक माकपा का विधायक शामिल है. शुभ्रांशु रॉय के अलावा ये दोनों विधायक शिलभद्र दत्त और सुनील सिंह हैं. इन 3 नेताओं के अलावा प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से करीब 50 से ज्यादा पार्षद भी दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी का दामन थामने वाले ये पार्षद 24 परगना जिले के कंचरापारा, हलिशहर और नैहाती नगर पालिका के हैं. इसके साथ बीजेपी का भाटपारा नगरपालिका पर कब्जा हो जाएगा. बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह भाटपारा नगरपालिका के अध्यक्ष हैं.

बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि अब उनकी पार्टी का भाटपारा नगरपालिका पर कब्जा होगा. अर्जुन सिंह भाटपारा नगरपालिका के अध्यक्ष हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है और 2014 में मात्र 2 सीटों पर सिमटी बीजेपी इस बार 18 सीटें जीत कर आई है. इस जीत में मुकुल रॉय की बड़ी भूमिका है. रॉय पूर्व में टीएमसी के कद्दावर नेता रहे हैं जो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. इनकी रणनीतियों ने बीजेपी को बड़ी कामयाबी दिलाने में बड़ा योगदान दिया है.