दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी के पदाधिकारियों का इस्तीफे का दौर जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के सर्मथन में 120 से ज्यादा पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया था वहीं अब सभी पदाधिकारियों ने इस्तीफा का सिलसिला अभी भी जारी है।
किसान कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल कल बिलासपुर एवं रायगढ़ जिले के दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
इसी के साथ कांग्रेस सचिव और राजस्थान के सह-प्रभारी तरुण कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है। बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी भंग कर दी गई।