झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले सीएम, भीड़ हिंसा या कोई और अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

0
झारखंड मॉम लिंचिंग पर बोले सीएम, भीड़ हिंसा या कोई और अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

रांची: झारखंड में बीते दिनों मॉब लिंचिंग की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीएम रघुबर दास ने कहा है कि भीड़ द्वारा पीट-पीट कर किसी व्यक्ति की जान लेने के मामलों या अन्य अपराधों से निपटते समय जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। इस तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हुगली में तृणमूल कांग्रेस का लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा बीजेपी का दामन

बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिले में एक मोटरसाइकिल चुराने के आरोपी मुस्लिम युवक की हाल में भीड़ द्वारा की गई कथित हत्या के बारे में दास ने कहा, ‘मेरी सरकार इस घटना की कड़ी निंदा करती है। अपराधियों को सजा देना हमारी प्रतिबद्धता है, झारखंड देश में पहला ऐसा राज्य है जहां दोषियों को शीघ्र सजा देकर इस प्रकार के मामलों से त्वरित गति से निपटा जा रहा है।’