आज थम जाएगा देशभर में चुनावी प्रचार को शोर, 19 मई को इन दिग्गज नेताओं की किस्मत होगी ईवीएम में कैद

0
आज थम जाएगा देशभर में चुनावी प्रचार को शोर, 19 मई को इन दिग्गज नेताओं की किस्मत होगी ईवीएम में कैद

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज शाम पांच बजे से प्रचार का शोर बंद हो जाएगा। चुनावी प्रचार के आखिरी दिन आज सभी पार्टी के नेता जनता को लुभाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। यूपी की 13 सीटों के लिए 19 मई को मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। 19 मई को होने वाले मतदान में वाराणसी से पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद होगी।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ से बुरी खबर, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर मौत

वही चुनावी प्रचार के आखिरी दिन आज सभी पार्टी के स्टार प्रचारक जनता तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ताबड़तोड़ रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। रविवार को यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होंगी। जिसमें महराजगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, कुशीनगर, देवरिया, सलेमपुर, वाराणसी, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, राबर्ट्सगंज और मीर्जापुर हैं। इस चरण में वाराणसी से पीएम मोदी, गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, मीर्जापुर लोकसभा सीट से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और कुशीनगर से कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह समेत कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं।