उमर अब्दुला बोले, जम्मू-कश्मीर में आखिरकार क्या हो रहा, इसकी जानकारी किसी को नहीं !

0
उमर अब्दुला बोले, जम्मू-कश्मीर में आखिरकार क्या हो रहा, इसकी जानकारी किसी को नहीं !

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी हमले होने की चर्चाओं से सियासी बाजार गरमा गया है। अमरनाथ यात्रा पर अचानक रोक लगा दी गई, एडवाइजरी जारी होने के बाद सैलानियों को भी वापस भेजा गया, जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। वहीं इसी के साथ मुख्यधारा के सभी राजनीतिक दलों में उठापटक का दौर जारी है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल श्रीनगर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। राज्यपाल से हुई इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि लोगों से हम बस इतना कहेंगे कि सब्र से काम लें, हम 35 ए को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तो वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था, जिसके बाद सियासी हलचल ओर तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली

जम्मू-कश्मीर मे चल रहे आतंकी हमलों की चर्चाओं को लेकर उमर अब्दुला ने कहा कि हम प्रदेश में चल रही मौजूदा स्थिति के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिल रह है। जब हम अधिकारियों से पूछते हैं तो वह कहते हैं कि कुछ हो रहा है, लेकिन वास्तव में मौजूदा स्थिति क्या है इस बारे में अभी तक किसी को कई स्पष्ट जानकारी नहीं है। अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से पूछा कि आखिरकार जम्मू-कश्मीर में हो क्या रहा है। अब्दुल्ला के मुताबिक उन्होंने राज्यपाल से इस बावत एक बयान जारी करने की अपील की है।