छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली

0
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ राजनांदगांव में हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सली को मार गिराया है। घटनास्‍थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: राम नगरी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, भगवान राम की प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह डीआरजी के जवान बाघनदी पुलिस थाने के अंतर्गत सीतागोटा गांव के जंगल में सर्च अभियान के लिए गए थे। इस दौरान जवानों को महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा इलाके के बीच स्थित पहाड़ियों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद डीआरजी और सीएएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया।राज्‍य के डीजीपी डीएम अवस्‍थी ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।