NDA के संसदीय दल की पहली बैठक आज, मोदी के नाम पर लगेगी मुहर

0
NDA के संसदीय दल की पहली बैठक आज, मोदी के नाम पर लगेगी मुहर

दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज NDA की बैठक होगी। इस बैठक में NDA के चुने गए सांसद औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे। आज शाम 5 बजे NDA के सांसद संसद के सेंट्रल हॉल में बैठक करेंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, लोजपा के रामविलास पासवान समेत एनडीए के तमाम नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बाद मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाएगें पीएम मोदी, सोमवार को मां गंगा का भी लेंगे आशीर्वाद

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों आने के बाद शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पीएम मोदी के इस्तीफे के बाद सभी मंत्रिपरिषद सदस्यों ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए सभी से नई सरकार के गठन तक कामकाज संभालने का आग्रह किया, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया। अब वह शपथ लेने तक कार्यवाहक पीएम के तौर पर जिम्मेदारियां संभालेंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना से चुने गए नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।