भाजपा सांसद हंसराज हंस के लिए बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने मांगे नामांकन में दी जानकारी के रिकॉर्ड

0
भाजपा सांसद हंसराज हंस के लिए बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने मांगे नामांकन में दी जानकारी के रिकॉर्ड

दिल्ली: उत्तर पश्चमि दिल्ली से भाजपा सांसद हंसराज हंस एक लिए मुश्किले बढ़ गई है। दिल्ली उच्च न्यायलय ने गुरूवार को सांसद के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान भाजपा सांसद और चुनाव आयोग को अदालत की तरफ से नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही अदालत ने लोकसभा चुनावों में नामांकन के दौरान हंसराज हंस द्वारा दी गई सभी जानकारियों के रिकॉर्ड देने को लेकर चुनाव आयोग को निर्देश दिया है।बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस उम्मीदवार राजेश लिलोठिया ने उनके खिलाफ कोट में याचिका दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: आफत की बारिश, पिथौरागढ़ में ढहा मकान, एक ही परिवार के तीन लोग घायल

इस याचिका में हंसराज हंस पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नामांकन पत्र में गलत जानकारियां दीं थीं। दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार राजेश लिलोठिया ने भाजपा सांसद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी शिक्षा को लेकर जो घोषणा की है, वह भी झूठ है। उन्होंने नामांकन पत्र में अपनी पत्नी की आय और उनपर 2.5 करोड़ के कर्ज की भी झूठी घोषणा की है। जिसके बाद इस मामले पर दिल्ली उच्च न्यायलय ने सुनवाई की। इस दौरान न्यायलय ने मामले की सुनवाई करते हुए गुरुवार को नोटिस जारी कर चुनाव आयोग से रिपोर्ट मांगी है।