दिल्ली: दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में पिछले कई दिनों से सियासी बाजार गरमाया हुआ है, जिसके फलस्वरूप कल कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार टूट गई। जिसके चलते पक्ष तथा विपक्ष में फिर से जुबानी तीर चलना शुरू हो गया है। कनार्टक में जहां सरकार टूटने के बाद सियासी बाजार और ज्यादा गरमा गया है तो वहीं अब मध्यप्रदेश में भी सियासी आग की चिंगारी देखने को मिल रही है। कनार्टक में सरकार गिरने के बाद अब बात मध्य प्रदेश सरकार तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में आज इन अहम फैसलों पर लगी मुहर, जानिए
ऐसे में भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कमलनाथ सरकार को लेकर एक विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा कि अगर हमारे नंबर एक या नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी। इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ‘आपके ऊपर वाले नंबर-1 और दो समझदार हैं, इसलिए आदेश नहीं दे रहे। आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं। ‘बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार के पतन के अभी एक दिन भी नहीं हुआ था कि बात अब मध्यप्रदेश सरकार गिरने तक पहुंच गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ और विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव के बीच तनातनी देखने को मिली।