दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए अब मुसीबत बढ़ गई है, राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में मंत्रियों का इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है। बीते दिनों कर्नाटक में कांग्रेस के बागी विधायकों के द्वारा इस्तीफे देने की बात से पार्टी के लिए अब संकट पैदा हो गया है। लगातार कांग्रेस पार्टी के नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं। ऐसे में पार्टी के लिए संकट पैदा हो गया है।
यह भी पढ़ें: घर में सो रहे लोगों पर पलटा बेकाबू ट्रक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल
इसी बीच मोदी सरकार के कैबीनेट मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावेड़कर ने कांग्रेस में चल रहे महासंकट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताई है। प्रकाश जावेडकर ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को लगता है कि पार्टी दिवालिया हो चुकी है। इसलिए वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी नेता प्रकाश जावेड़कर ने कहा, ‘कांग्रेस के पास पिछले 40 दिनों से अध्यक्ष नहीं है। इसके लिए बीजेपी कैसे जिम्मेदार है? कांग्रेस विधायकों को लगता है कि पार्टी दिवालिया हो चुकी है। इसलिए वो बीजेपी से जुड़ रहे हैं। ‘